यह सहयोग कंपनी के अधिकृत उपविक्रेता बड़ीवाल इलेक्ट्रिक्स, बोबास के माध्यम से प्रदान किया गया। समारोह के दौरान वंडर सीमेंट टीम से मार्केटिंग मैनेजर श्री लोकेश शर्मा, टेक्निकल ऑफिसर श्री कमलेश यादव, ऑफिसर श्री रमेश बैरवा और कंपनी के डीलर जय श्री इलेक्ट्रिक्स से श्री चौथमल कुमावत उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़े को वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वंडर सीमेंट न सिर्फ एक अग्रणी उद्योग समूह है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रहा है। वंडर स्पर्श कन्यादान योजना के जरिए कंपनी उन परिवारों की मदद कर रही है जो अपनी बेटियों के विवाह में आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि वंडर सीमेंट की यह योजना अब तक कई जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच चुकी है। कंपनी का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और बेटियों के विवाह जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर सहयोग कर परिवारों को सशक्त बनाना है।
स्थानीय लोगों ने भी वंडर सीमेंट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी केवल उद्योग के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी मिसाल पेश कर रही है। लोगों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी कंपनी इसी तरह समाजहित के कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और वंडर सीमेंट के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।