पिछली बार जनवरी 2024 में जयपुर में पीकेएल का आयोजन हुआ था और शहर के खेल प्रेमी अपने चहेते जयपुर पिंक पैंथर्स को घरेलू मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। 2014 में पहला खिताब जीतने और सीज़न 9 में दोबारा चैंपियन बनने वाली यह टीम इस बार भी घरेलू दर्शकों के जोश को जीत में बदलने के लिए तैयार है।
मशाल स्पोर्ट्स के बिज़नेस हेड और पीकेएल के लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने कहा,
“भारत में खेलों का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। लीग को और रोमांचक बनाने के लिए हमने इस बार कई इनोवेशन किए हैं। टाई-ब्रेकर नियम ने मैचों को और भी प्रतिस्पर्धी बना दिया है। इस सीज़न में अब तक पाँच टाई-ब्रेकर और दो गोल्डन रेड देख चुके हैं, जो इस बदलाव की सफलता को दिखाते हैं। लीग के लगभग 30% अंक इस बार युवा खिलाड़ियों के नाम रहे हैं, जो भविष्य की प्रतिभाओं की ताकत को साबित करता है। हमें पूरा विश्वास है कि जयपुर चरण भी दर्शकों को यही जोश और उत्साह देगा।”
एकेएफआई अध्यक्ष विभोर जैन ने भी लीग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह मंच युवा खिलाड़ियों को पहचान देने और खेल को नई ऊंचाई तक ले जाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान नितिन रावल ने कहा,
“हमने सीज़न की शानदार शुरुआत की है। दो मैच जीत चुके हैं और दो करीबी मुकाबले हारे हैं। टीम आत्मविश्वास से भरी है और घरेलू मैदान पर खेलने से हमें अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है। हमें यकीन है कि हमारे फैन्स बड़ी संख्या में स्टेडियम में आएंगे और हमें जीत के लिए प्रेरित करेंगे।”
जयपुर चरण के पहले दिन ही रोमांचक मुकाबलों का डबल डोज़ मिलेगा। घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स से होगा, जबकि दिन के दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज भिड़ेंगे बंगाल वॉरियर्स से।
गुलाबी नगरी की खेलप्रेमी जनता और कबड्डी फैन्स के लिए यह दो हफ्ते रोमांच से भरपूर रहने वाले हैं।