कार्यक्रम में 2000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 1000 से ज्यादा IITian, 300 से अधिक स्टार्टअप्स और 40 से अधिक वेंचर कैपिटलिस्ट एवं निवेशक शामिल रहे। यह आयोजन भारत के सबसे बड़े Alumni-Driven Innovation Events में से एक रहा।
सरकार और उद्योग जगत की सहभागिता:
कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा किया गया। उनके साथ श्री प्रभात कुमार (चेयरमैन, Pan IIT Alumni India) और संजय अग्रवाल (महानिदेशक, राजस्थान) भी मंच पर उपस्थित रहे।
राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आने वाले 15 वर्ष परिवर्तन के होंगे — जिनमें नई इंडस्ट्रीज़, नौकरियाँ और अवसर सृजित होंगे — और राजस्थान इस परिवर्तन के अग्रणी स्थान पर रहेगा।
Startup Ecosystem को मिला बड़ा प्रोत्साहन:
PedalStart Pitching Arena ने राजस्थान के स्टार्टअप इकोसिस्टम में नई ऊर्जा भरी। केवल चार दिनों में 700 से अधिक स्टार्टअप्स ने आवेदन किए, जिनमें से 10 चयनित स्टार्टअप्स को 40 से अधिक निवेशकों के सामने Pitch करने का अवसर मिला।
इस सत्र में ₹1 करोड़ की Hard Commitment और ₹2 करोड़ की Soft Investment Commitments की घोषणा हुई, जिससे राजस्थान के स्टार्टअप ग्रोथ को नई गति मिलेगी।
प्रेरणादायक पैनल चर्चाएँ:
“Building Unicorns from Jaipur” सत्र में CarDekho के अमित जैन और Dexter Ventures के देवेन्द्र अग्रवाल ने अपने उद्यमशील अनुभव साझा किए।
“From Sand to Silicon” में Celebal Tech के अनुपम गुप्ता, निशांत मित्तल और हाशिम जॉली ने $100 मिलियन से अधिक की सफलता की अपनी कहानियाँ बताईं।
“Idea to Scale – Leveraging AI in Business” में IvyCap के विक्रम गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी अब तक ₹1500 करोड़ का निवेश AI क्षेत्र में कर चुकी है और आने वाले समय में उनके 50% निवेश इसी दिशा में होंगे।
“AI in HealthTech” सत्र में WHEELS Foundation, NeoDocs और EY के विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि यदि सरकार Anonymized Patient Data की पहुंच प्रदान करे, तो हेल्थटेक नवाचारों को और गति मिल सकती है।
“Energy & Smart Infra with AI” सत्र में राजस्थान के Principal Secretary (Energy) अजीताभ शर्मा ने कहा कि सतत विकास और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए AI महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में रेलवे की अग्रणी भूमिका:
IRCTC के CMD श्री संजय कुमार जैन ने बताया कि कैसे तकनीकी प्रगति ने रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम को पूरी तरह बदल दिया है। अब IRCTC प्रति मिनट 1.5 लाख टिकट बुक करने में सक्षम है — जो भारत की डिजिटल क्षमता और तकनीकी शक्ति का उदाहरण है।
संस्थागत और औद्योगिक सहयोग:
इस आयोजन में Jaipur Development Authority (JDA), DoIT, RISL, RIICO, Rajasthan Housing Board, RSMML, RRECL, Department of Tourism, IRCTC, Vedanta–Hindustan Zinc, Allen, IIT Jodhpur, SKIT और Soni Hospital का विशेष सहयोग रहा।
Sierra Innovations मार्केटिंग पार्टनर, PedalStart स्टार्टअप ट्रैक पार्टनर और Talk Journalism आधिकारिक मीडिया पार्टनर रहे।
सांस्कृतिक और नेटवर्किंग मुख्य आकर्षण:
कार्यक्रम का समापन Valedictory & Award Ceremony तथा भव्य Pan IIT Diwali Milan – Gala Dinner के साथ हुआ। इस दौरान नवाचार, सहयोग और राजस्थान की उद्यमशीलता भावना का उत्सव मनाया गया।
Pan IIT Rising Rajasthan 2025 के बारे में:
इस वर्ष का विषय था — “Artificial Intelligence: Catalyzing Industry, Innovation & Inclusive Growth”।
यह शिखर सम्मेलन IIT के पूर्व छात्रों, नीति-निर्माताओं, उद्यमियों और निवेशकों को एक मंच पर लाने का प्रयास रहा, ताकि भारत की AI-Driven Growth Story को नई दिशा दी जा सके।
राजस्थान अब तेजी से एक उभरते हुए Innovation और Entrepreneurship Hub के रूप में स्थापित हो रहा है — जहाँ Technology, Talent और Vision मिलकर ‘विकसित भारत’ के सपने को सा
कार करने की दिशा में अग्रसर हैं।