NEET UG - 2025 के रिजल्ट में राजस्थान के स्टूडेंट्स का जलवा देखने को मिला है। टॉप 10 में राजस्थान के 4 स्टूडेंट है। ऑल इंडिया 1 रैंक महेश कुमार ने हासिल की तो वहीं ऑल इंडिया 4 रैंक मृणाल किशोर झा, ऑल इंडिया 7 रैंक केशव मित्तल और ऑल इंडिया 8 रैंक भव्य झा ने हासिल की। महेश कुमार सीकर में रहकर पढ़ाई कर रहा था तो वहीं मृणाल किशोर झा, केशव मित्तल और भव्य झा कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।
महेश कुमार ने पहली रैंक अपने पहले ही अटेम्प्ट में हासिल की है। महेश कुमार सीकर के गुरु कृपा कोचिंग में 3 साल से पढ़ाई कर रहा था। उसके मां और पिता दोनों सरकारी कर्मचारी है।