धर्म देश-विदेश
वंडर सीमेंट की सामाजिक पहल — बेटी के विवाह में दिया 1.01 लाख का सहयोग
सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए वंडर सीमेंट लिमिटेड ने अपनी वंडर स्पर्श कन्यादान योजना के तहत बोबास में एक जरूरतमंद परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। कंपनी की ओर से श्री राजूलाल कुमावत की पुत्री मोनिका कुमावत के विवाह अवसर पर ₹1,01,000 (एक लाख एक हजार रुपये) की राशि का चेक भेंट किया गया।