न्यायालय का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीटा तेजपाल तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवीन कुमार किलानिया ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में एसीपी बगरू हेमेन्द्र शर्मा, थानाधिकार मोतीलाल शर्मा, सीएम कुमावत, राजनबाबू शर्मा, हंसराज कुड़ी समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे। न्यायालय का अतिरिक्त कार्यभार फिलहाल एसीजेएम 3 जयपुर के मजिस्ट्रेट पंकज कुमार काबरा को सौंपा है। प्रारंभिक रूप से यह न्यायालय प्रत्येक माह के पहले और तीसरे सप्ताह में तीन-तीन दिन संचालित होगा तथा अस्थायी रूप से किराए के भवन में कार्य करेगा।
न्यायाधीश रीटा तेजपाल ने कहा कि क्षेत्रवासियों को मामूली दीवानी और आपराधिक मामलों के लिए जयपुर की अदालतों में नहीं जाना पड़ेगा। यह केवल एक भवन का उद्घाटन नहीं, बल्कि जनता की सुविधा, आत्मसम्मान और न्याय तक समान पहुंच का प्रतीक है। न्याय तब ही सार्थक होता है जब वह समय पर, सरलता से और सम्मानपूर्वक आमजन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि न्यायालय केवल प्रकरणों का निपटारा नहीं करेगा, बल्कि क्षेत्र की न्यायिक चेतना को भी जागृत करेगा। यह उन लोगों की आवाज बनेगा जो अब तक दूरी, खर्च और संसाधनों की कमी के कारण खामोश रह जाते थे। उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण चेतना और न्यायिक संवेदनशीलता का भी संदेश दिया। न्यायालय के खुलने से बगरू थाना क्षेत्र के साथ-साथ सांगानेर, फागी और झोटवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामीणों को भी बड़ी राहत मिलेगी।